सबको हंसाने वाले BB Ki Vines वाले भुवन बाम के माता-पिता का निधन, कोरोना की वजह से हुई मौत




Corona महामारी के कारण जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था और लोगों ने कई अपनों को इस वायरस का शिकार होते देखा. इसी बीच एक बुरी खबर ने लोगों को परेशान कर दिया. कॉमेडियन और यूट्यूबर भुवन बाम ने Corona से अपने माता-पिता दोनों को खो दिया.




मशहूर यूट्यूबर ने लोगों के सामने अपना दुख रखा है और एक इमोशनल पोस्ट अपने Parents की याद में लिखा है.




इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
माता-पिता को खोने के बाद भुवन बुरी तरह से टूट गए हैं. उनके आई-बाबा का निधन कोरोना से संक्रमित होने के बाद 1 महीने के में हुआ है. भुवन ने आई-बाबा की फोटोज के साथ उन्हें खोने का दर्द बयान किया है. इस पोस्ट पर कई फैंस उन्हें हिम्मत बनाए रखने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं. भुवन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर माता-पिता के साथ बिताए खुशी के पलों को याद करते तस्वीरें शेयर की हैं.




पोस्ट पढ़कर हर कोई हुआ भावुक
इन तस्वीरों में आई-बाबा दोनों उन्हें प्यार करते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में भुवन के भाई भी नजर आ रहे हैं. वहीं, इन तस्वीरों के साथ भुवन ने कैप्शन में लिखा है कि आई-बाबा के जाने के बाद अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रह जाएगा.





इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या मैं अच्छा बेटा नहीं था. भुवन की पोस्ट पढ़कर हर कोई भावुक हो गया. भुवन द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट-




‘अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा’
भुवन ने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने कोविड की वजह से अपनी दोनों लाइफ लाइन्स को खो दिया. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महीने में सब बिखर चुका है. घर, सपने, सबकुछ. मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं हैं. अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा. मन नहीं कर रहा.




क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की? मुझे अब हमेशा इन सवालों के साथ जीना पड़ेगा. मैं उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. काश वो दिन जल्दी आ जाए’.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *