देश के किन शहरों में लगा है लॉ’कडाउन और नाइट क’र्फ्यू, यहां देखें पूरी लिस्ट




देश में कोरोना महामा’री का दूसरा चरण जारी है. ऐसे में देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.15 लाख से अधिक नए मामलों की पुष्टि की गई है. ऐसे में एहतियात के तौर पर देश के कई शहरों व जिलों में नाइट क’र्फ्यू तथा लॉ’कडाउन लागू कर दिया गया है. इस दौरान ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है या फिर वे स’ख्त नियमों के साथ खुले हैं. कोरोना के ज्यादातर मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात व मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं. ऐसे में आपको यह जानना चाहिए कि किन राज्यों में कोरोना महाम”री पर नियंत्रण के लिए नाइट क’र्फ्यू और लॉकडा’उन का सहारा लिया गया है.




इन राज्यों में लगा लॉकडा’उन व नाइट क’र्फ्यू 

दिल्ली (Night Cu’rfew in Delhi) 
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण नाइट क’र्फ्यू की घोषणा की गई है. यह नाइट क’र्फ्यू रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक 31 अप्रैल तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत दी गई है. लेकिन जो लोग इस दौरान कामकाजी हैं, उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से e-Pass जारी किया जाएगा. हालांकि इस दौरान शादियों, सार्वजनिक समारोहों इत्यादि के बाबत दिशानिर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं.




महाराष्ट्र (Night Cur’few in Maharashtra)
महाराष्ट्र में कोरोना से हा’लत फिर खराब होने लगी है. यहां प्रतिदिन 50 हजार से अधिक कोरोना के नाए मामलों की पुष्टि की जा रही है. अकेले 50 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. ऐसे में उद्धव सरकार द्वारा वीकेंड लॉ’कडाउन (L’ockdown in Maharashtra) और नाइट क’र्फ्यू (Night Cur’few in Maharashtra) की घोषणा की गई है. हालांकि राज्य सरकार पूर्ण लॉ’कडाउन के समर्थन में नहीं दिख रही है.




मध्य प्रदेश (Night C’urfew in Madhya pradesh)
मध्य प्रदेश में तीन स्थानों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रेह हैं. इस कारण इन तीनों जिलों में हर रविवार के दिन लॉ’कडाउन की घोषणा (Lo’ckdown in MP) की गई है. शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान लोगों से फेस मास्क पहनने व नियमों के पालन करने की अपील की है. बता दें कि हर जिले में सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजाया जाएगा और लोगों से 2 मिनट तक इंतजार करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए संकल्प अभियान के मद्देनजर संकल्प लिया जाएगा.




पंजाब (Night Cu’rfew in Punjab)
पंजाब में भी कोरोना से हालत बेहद गं’भीर है. राज्य में प्रतिदिन 2500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य की स्थिति पर चिंता जताई जा रही है. राज्य के 11 जिलों में 10 अप्रैल तक पहले ही नाइट क’र्फ्यू लगाया जा चुका है.




गुजरात (Night C’urfew in Gujrat)
गुजरात सरकार ने 20 शहरों में नाइट क’र्फ्यू की घोषणा की है. इस दौरान शादी व सार्वजनिक कार्यक्रमों लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया है. हालांकि शादी में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. राज्य में अन्य भव्य आयोजनों व कार्यक्रमों पर 30 अप्रैल रोक लगाई गई है. राज्य के शहरों में रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक राज्य के 20 शहरों में नाइट क’र्फ्यू जारी रहेगा.




छ्त्तीसगढ़ (Night Cu’rfew in Chhattishgarh)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की नींद हराम कर दी है. बता दें कि सोमवार के दिन 7000 से अधिक कोरोना के मामले राज्य में दर्ज किए गए हैं. राज्य जिलों दुर्ग, राजनांदगांव में लॉ’कडाउन तथा रायपुर में नाइट क’र्फ्यू घोषित किया गया है.




हिमाचल प्रदेश (Night Cu’rfew in Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों के कारण 8 अप्रैल को राज्य सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग बैठक है. संभावना है कि इस बैठक के बाद नाइट क’र्फ्यू पर फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद ही नाइट क’र्फ्यू पर विचार किया जाएगा.




राजस्थान (Night Curfe’w in Rajasthan)
राजस्थान में भी कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जोधपुर में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में जोधपुर (Night Cu’rfew in Jodhpur) में 6 से 19 अप्रैल के बीच नाट क’र्फ्यू लगा दिया गया है. यह क’र्फ्यू रात 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक जारी रहने वाली है.




ओडिशा (Night C’urfew in Odisha)
राज्य सरकार ने 10 जिलों में नाइट क’र्फ्यू लगा दिया है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख से अधिक हो चुकी है. ऐसे में राज्य के 10 जिलों में नाइट क’र्फ्यू का फैसला लिया गया है. यह नाइट क’र्फ्यू रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक जारी रहेगा.




चंडीगढ़ (Night Cu’rfew in Chandigarh)
चंडीगढ़ में रात 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक के लिए नाइट क’र्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. साथ ही प्रशासन ने स’ख्ती से कोरोना के नियमों के पालन का आदेश दिया है.




उत्तर प्रदेश (Night Cur’few in Uttar Pradesh)
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के नए बढ़ते मामले राज्य सरकार के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से नाइट क’र्फ्यू लगाने की संभावना को तलाशने को कहा है. बता दें कि आज शाम तक राज्य सरकार द्वारा इसपर फैसला लिया जा सकता है.




INPUT: INDIA.COM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *