भारत में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन हो गया है। इसके साथ ही लोगों को फेसबुक मैसेंजर पर भी संदेश भेजने में परेशानी हो रही है। साथ ही लोग इंस्टाग्राम पर ना तो तस्वीर पोस्ट कर पा रहे हैं और ना ही फीड चेक कर पा रहे हैं। ट्विटर पर #whatsappdown और #instagramdown ट्रेंड करने लगा है। लोग तरह-तरह की मीम शेयर कर रहे हैं।
WhatsApp, Facebook & Instagram are down in India and many other parts of the world
— ANI (@ANI) March 19, 2021
भारत के साथ-सथ श्रीलंका में भी यूजर को यही परेशानी झेलनी पड़ रही है। श्रीलंका ट्वीट नामक हैंडल से इसकी जानकारी साझा की गई है। संदेश में कहा गया है, ”इंस्टाग्राम, फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप दुनिया के साथ-साथ श्रीलंका में भी डाउन है। कई लोग ऐप्स की श्रृंखला में लॉग इन या इसका उपयोग करने में असमर्थ हैं।”
Instagram, Facebook, Facebook Messenger, and Whatsapp are down with users experiencing issues worldwide including Sri Lanka.
Many are unable to log in or use the series of apps.#WhatsAppDown #InstagramDown #LKA #SriLanka #SocialMedia https://t.co/MypTFkrk7f— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) March 19, 2021
INPUT: HINDUSTAN