Virat Kohli ने शुभमन गिल को बताया टीम इंडिया का ‘फ्यूचर स्टार’, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर





टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 126 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्का जड़ा. टी20 इंटरनेशनल में गिल का यह पहला शतक है.





इससे पहले गिल ने न्यूजीलैंड के ही खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन दोहरा शतक भी जड़ा था. उनके इस शानदार फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का ‘फ्यूचर स्टार’ बतया है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर गिल के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है.





कोहली ने की शुभमन को बताया ‘स्टार’
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये तीसरे टी20 में शुभमन गिल सिर्फ 63 गेंदों पर 126 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 54 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था. इसी के साथ गिल भारतीय क्रिकेट इतिहास में टी20I में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.





साथ ही वह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर (126) करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुभमन गिल के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है.





उन्होंने गिल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जो तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की थी. कोहली ने अपने इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में लिखा- ‘सितारा, भविष्य यहां है..’





गिल ने तोड़ा कोहली और रैना का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है. भारत के लिए 126 रन का स्कोर किसी बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रन बनाये थे.





केवल 146 दिनों में गिल ने यह रकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही गिल ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. गिल भारतीय क्रिकेट इतिहास में टी20 आई में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.





इससे पहले रैना के नाम यह रिकॉर्ड था. रैना ने 2010 में 23 साल और 156 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाये थे. गिल ने यह कारनामा 23 साल और 146 दिन में कर दिखाया, जो रैना से 10 दिन कम है.





टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली.





वहीं 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली. इस तरह भारत ने 168 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम किया.





[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है]




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *