अब सिंगल चार्ज में 400 KM चलेगी TATA की नई Electric Car, बड़े बदलावों के साथ जल्द होगी लॉन्च




Tata Motors सबसे पहली भारतीय वाहन निर्माता है जिसने इलेक्ट्रिक वाहन देश में पेश किए हैं और फिलहाल कंपनी नैक्सॉन (Nexon) EV और टिगोर (Tigor) EV की बिक्री कर रही है. ये दोनों कारें मुकाबले के हिसाब से किफायती हैं, इनमें से नैक्सॉन EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है.




इस इलेक्ट्रिक SUV के मौजूदा मॉडल में 30.2 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है जो एक चार्ज में 312 किमी रेंज देता है. हालांकि कहा जा रहा है कि नैक्सॉन EV सड़क पर ट्रैफिक और अन्य कई वजहों से असल में फुल चार्ज में 180-200 किमी तक चलाई जा सकती है. अब हम आपको बताते हैं 2022 टाटा नैक्सॉन EV के बारे में.




बिक्री 2022 के मध्य तक शुरू की जा सकती है
टाटा मोटर्स संभवतः लंबी रेंज के साथ मार्केट में नैक्सॉन EV का नया मॉडल जल्द लॉन्च कर सकती है जिसकी बिक्री 2022 के मध्य तक शुरू की जा सकती है. न




ई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 40 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जाने वाला है जिसकी वजह से कार का वजन करीब 100 किग्रा तक बढ़ सकता है, इस नए बैटरी पैक की मदद से अब नैक्सॉन इलेक्ट्रिक को फुल चार्ज करने पर 400 किमी तक चलाया जा सकेगा, ऐसे में इसका सड़क पर असली माइलेज 300-320 किमी हो सकता है. इस रेंज के साथ मुकाबले की ह्यून्दे कोना और एमजी जैडएस EV की रेंज के नजदीक नैक्सॉन EV पहुंच जाएगी.




सिलेक्टेबल रिजनरेटिव ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
EV को मिलने वाले बाकी अपडेट्स में सिलेक्टेबल रिजनरेटिव ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम भी शामिल हो सकते हैं. मौजूदा EV में माइल्ड रिजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है जिसे यूजर द्वारा अडजस्ट नहीं किया जा सकता है.




इस नए EV को कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जा सकते हैं जिससे 2022 मॉडल ताजा दिखने लगे, इसके अलावा केबिन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नए बैटरी पैक के साथ कार की कीमत में 3-4 लाख रुपये की बढ़ोतरी अनुमानित है, हालांकि बढ़ी हुई कीमत के बाद भी नैक्सॉन EV मुकाबले के हिसाब से सस्ती होगी.




शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.24 लाख रुपये
EV के मौजूदा मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.24 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.85 लाख रुपये तक जाती है. निर्फ नैक्सॉन EV ही नहीं, 2022 से 2023 तक कंपनी कई नए इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है जिनमें से अगली कार टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक अवतार हो सकती है.




टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आक्रामक प्लान बनाया है जिसमें कंपनी 2026 तक देश में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है. हाल में टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहन बेचने के लिए एक नई सब्सिडियरी कंपनी शुरू की है जिसपर बहुत बड़ा निवेश अगले 5 सालों में किया जाने वाला है.




[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है]




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *