तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक दशक से ज्यादा से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. तारक मेहता में बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वकारिया (Tanmay Vekaria) की रियल लाइफ तस्वीरें देख हैरान हो जाएंगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा रियल लाइफ में हैंडसम हंक हैं. तन्मय वकारिया की तस्वीरें तो आज के टप्पू को जबरदस्त टक्कर देती हैं.
तन्मय वकारिया की कॉमेडी को शो में काफी पसंद किया जाता है. जेठालाल की दुकान पर काम करने वाले बाघा औऱ नट्टू काका की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे.
तन्मय वकारिया गुजरात के रहने वाले हैं. तन्मय के पिता अरविंद वकारिया भी एक्टर रहे हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो तन्मय ने करीब 15 साल तक गुजराती थियेटर में काम किया है.
तन्मय साल 2010 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़े हुए हैं. तन्मय को उनके किरदार के लिए दर्शकों से खूब प्यार मिलता रहा है.
तन्मय वकारिया साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म चक्र टाइम में भी नजर आ चुके हैं.
तारक मेहता में बाघा के किरदार से पहले तन्मय कभी टैक्सी ड्राइवर तो कभी टीचर के रोल में भी दिखाई देते थे.
तन्मय तारक मेहता का हिस्सा बनने से पहले महज 4 हजार की नौकरी करके अपने परिवार की देखरेख करते थे.
तन्मय वकारिया अब एक एपिसोड के लिए 22 से 24 हजार रुपए लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक तन्मय वकारिया की कुल संपत्ति 3 करोड़ से अधिक है.
[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है]