Akshat Utkarsh death case: सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक और उभरते बिहारी सितारे अक्षत की मुंबई में संदिग्ध अवस्था में मौत, मुजफ्फरपुर का यह युवा फिल्म में कर रहा था काम

मुजफ्फरपुर।  बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी फिल्म कलाकार अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उनका शव मंगलवार की सुबह पटना हवाई अड्डा और फिर एंबुलेंस से मुजफ्फरपुर लाया गया। स्वजनों ने सिकंदरपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। वे अभी प्रदीप शर्मा की भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखी में सह अभिनेता की भूमिका में थे। इसके मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव हैं।

Akshat Utkarsh died in Mumbai, Akshat Utkarsh, Bollywood artist Akshat Utkarsh, Bollywood, Mumbai, Bihari artist Akshat Utkarsh, Muzaffarpurs Akshat Utkarsh died in Mumbai, Muzaffarpur,CBI, Sushant sing Rajput, मुंबई में अक्षत उत्कर्ष की मौत, अक्षत उत्कर्ष, बॉलीवुड कलाकार अक्षत उत्कर्ष, बॉलीवुड, मुंबई, बिहारी कलाकार अक्षत उत्कर्ष, मुजफ्फरपुर के अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में मौत, मुजफ्फरपुर, सीबीआइ, सुशांत सिंह राजपूत,News,National News,Bihar news Muzaffarpur  Bihar  hindi news

अक्षत वर्तमान में मुंबई के अंधेरी वेस्ट, गोकुल बिल्डिंग, सुरेश नगर में मेरठ की स्नेहा चौहान के साथ लिव इन में रह रहे थे। उनके पिता विजयंत ने बताया कि 27 सितंबर की रात नौ बजे उसने कॉल की थी। कुछ कहना चाह रहा था। हमलोग उस समय श्रीकृष्णा देख रहे थे। उसने इसके बाद बात करने को कहा। सीरियल खत्म होने के बाद जब हमने कॉल की तो उधर से कोई जवाब नहीं आया। बाद में स्नेहा ने ही कॉल करके उसके खुदकुशी करने की सूचना दी।

Akshat Utkarsh died in Mumbai, Akshat Utkarsh, Bollywood artist Akshat Utkarsh, Bollywood, Mumbai, Bihari artist Akshat Utkarsh, Muzaffarpurs Akshat Utkarsh died in Mumbai, Muzaffarpur,CBI, Sushant sing Rajput, मुंबई में अक्षत उत्कर्ष की मौत, अक्षत उत्कर्ष, बॉलीवुड कलाकार अक्षत उत्कर्ष, बॉलीवुड, मुंबई, बिहारी कलाकार अक्षत उत्कर्ष, मुजफ्फरपुर के अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में मौत, मुजफ्फरपुर, सीबीआइ, सुशांत सिंह राजपूत,News,National News,Bihar news Muzaffarpur  Bihar  hindi news

अपने माता-पिता की इकलौत संतान अक्षत अगस्त 2018 से फिल्मी नगर मुंबई में संघर्ष कर रहे थे। विगत छह माह से स्नेहा के साथ रहे थे। उनके पिता ने आरोप लगाया कि जिस तरह से उनके पैर मुड़े हुए थे इससे आशंका होती है कि हत्या के बाद इस घटना को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस के आने से पहले लाश को पंखे से उतार लिया गया था। मुंबई की पुलिस ने भी सहयोग नहीं किया।

कापर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जब स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराने की कोशिश की गई तो वहां केस लेने से मना कर दिया गया। विजयंत ने बताया कि वे लोग दाह संस्कार समाप्त होने के बाद मुजफ्फरपुर के स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराएंगे।   घटना के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी इसको न्याय दिलाने की मांग कर रहे। अक्षत ने यहां डीएवी से 10वीं और होली मिशन से 12वीं की पढ़ाई की थी। एमिटी लखनऊ से एमबीए किया था।

Input: JNN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *