Solar Room Heater: ठंड ने दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में दस्तक दे दी है। ऐसे में रूम हीटर की डिमांड बढ़ गई है। हालांकि रूम हीटर से आपको बिजली के बिल का जोरदार झटका लगा सकता है। क्योंकि रूम हीटर खरीदना नहीं, उसे चलाना मुश्किल होता है।
अगर आप भी ठंड में गीजर और रूम हीटर चलने की वजह से आने वाले भारी बिजली के बिल की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे रूम हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि बिना बिजली के आपके पूरे घर को गर्म कर देगा।
Grelife 1500W PTC हीटर के स्पेसिफिकेशन्स
Grelife 1500W PTC एक सोलर हीटर है। मतलब साफ है कि यह हीटर बिना बिजली के चलता है। इसे चार्ज करने के लिए केवल धूप की जरूरत होती है। इस हीटर की मदद से कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म किया जा सकता है।
इस रूम हीटर को कई घंटों तक दबाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। फिर भी बिजली का बिल नहीं आएगा। Grelife 1500W PTC सोलर हीटर में तीन मोड होते हैं। यह तीन मोड हैं – 1500w, 1000w और Eco मोड शामिल हैं। इन मोड को यूजर्स अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।
अगर ज्यादा ठंड है, तो आप 1500W मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि नॉर्मल ठंड होने पर ईको मोड ऑन किया जा सकता है। ईको मोड में सोलर हीटर ज्यादा देर चलता है। Grelife 1500W PTC सोलर हीटर चलने के दौरान कोई शोर नहीं करता है। यह इनडोर हीटर ट्रांसपोर्टेबल है, जिससे Grelife 1500W PTC हीटर को कहीं भी आसानी से लाया ले जाया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
Grelife 1500W PTC सोलर हीटर बिक्री के लिए Amazon.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही कई ऑनलाइन और ऑफलाइस साइट से भी खरीदा जा सकता है। इस सोलर हीटर की कीमत 6548 रुपये है।
[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है]
Comment here