राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान चप्पल फेंकी गई । औरंगाबाद के बभंडी में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के समर्थन में आयोजित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में आज उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब मंच पर बैठे तेजस्वी यादव पर एक दिव्यांग युवक ने दो बार चप्पल फेंका ।
हालाकि पहली दफा फेंका गया चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर गया मगर जबतक मंचासीन नेतागण कुछ भी समझ पाते तबतक चप्पल की दुसरी जोड़ी भी उस युवक ने तेजस्वी पर फेंक दिया जो कि जाकर सीधा उनके हाथ पर लगा । आनन फानन उस दिव्यांग युवक को किसी तरह शांत कराया गया तब जाकर तेजस्वी ने अपना भाषण देना शुरू किया । वैसे तेजस्वी ने भी इस चप्पल प्रकरण को कुछ खास तवज्जों नहीं दिया और भाषण देकर वहां से चलते बने ।
इस घटना से जुड़े वीडियो में यह स्पष्ट हुआ है कि एक चप्पल का निशाना चुक गया जबकि दूसरा चप्पल उनके हाथों को लगते हुए गोद में गिरा । इससे पहले राजद कार्यकर्ता उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे ।
#WATCH Bihar: A pair of slippers hurled at RJD leader Tejashwi Yadav at a public rally in Aurangabad, today. pic.twitter.com/7G5ZIH8Kku
— ANI (@ANI) October 20, 2020
आपको बता दें, तिपहिये पर बैठे एक दिव्यांग व्यक्ति ने चप्पल फेंकी थी जिसे लोगों और सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया ।
तेजस्वी इससे अप्रभावित दिखे और उन्होंने भाषण के दौरान इसका उल्लेख भी नहीं किया ।राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए नेताओं की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की ।
बहरहाल, तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो वे पहले कैबिनेट में ही राज्य के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का मार्ग प्रशस्त करेंगे ।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में लाखों पद खाली पड़े हैं और लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई पहल नहीं की ।
उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में राज्य के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है जिसे हर हाल में हम पूरा करेंगे ।
महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि राज्य की राजग सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है और गांव की बात तो दूर शहर भी बदहाल है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार .बनी तो नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा ।
तेजस्वी ने दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में महागठबंधन की लहर चल रही है और 10 नवंबर को हमारी सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा ।