कल्पना चावला के बाद सिरीशा बांदला ने रचा इतिहास! अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला




अंतरिक्ष यात्रा करने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला बनने वालीं है सिरीशा बांदला (Sirisha Bandla). 11 जुलाई को भारतीय मूल की ये बेटी आकाश की ऊंचाइयों से भी आगे जाएगी. कल्पना चावला के बाद सिरीशा बांदला ये उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी महिला हैं. बांदला VSS Unity के 6 अंतरिक्षयात्रियों में से एक है. बांदला बतौर रिसर्चर इस मिशन से जुड़ी हैं.




जेफ़ बेज़ोस से पहले पहुचेंगी स्पेस
अमेज़न फ़ाउंडर जेफ़ बेज़ोस के स्पेस जाने से 9 दिन पहले अंतरिक्षयात्रियों का ये दल स्पेस जाएगा. बांदला ने ट्विटर पर ख़ुद ये ख़ुशख़बरी सभी को दी. Branson’s Company ने जेफ़ बेज़ोस को पछाड़ने के लिए बीते गुरुवार को इस मिशन की सूचना जारी की. इस मिशन में कंपनी के फ़ाउंडर, रिचर्ड ब्रैन्सन (Richard Branson) भी हिस्सा लेंगे.




न्यू मेक्सिको से लॉन्च किया जाएगा इस मिशन का रॉकेट और ये इस कंपनी की पहली फ़्लाइट होगी.

आंध्र प्रदेश से हैं सिरीशा
सिरीशा बांदला का जन्म तेनाली, गुंटूर, आंध्र प्रदेश में हुआ. Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, बांदला ह्यूस्टन, टेक्सस (Houston, Texas) में पली-बढ़ी. अंतरिक्ष के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए सिरीशा ने Purdue University से Aeronautical-Astronautical Engineering में बैचलर्स किया. इसके बाद उन्होंने George Washington University से MBA किया.




घरवालों को है बेटी पर गर्व
सिरीशा के दादा, Bandla Ragaiah कृषि वैज्ञानिक हैं. The New Indian Express से बातचीत में उन्होंने बताया कि सिरीशा को बचपन से ही कुछ बड़ा करने की इच्छा था. कड़ी मेहनत के बाद उसका सपना सच होने वाला है. पोती पर गर्व महसूस करने वाला दादा ने बताया कि सिरीशा बचपन से ही निडर थी और हमेशा एक्टिव रहती थी. 5 साल की उम्र में वो अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली कई. सिरीशा के पिता Dr. Bandla Muralidhar भी एक वैज्ञानकि हैं.




सिरीशा बांदला, कमरशियल स्पेसफ़्लाइट फ़ेडरेशन (Commercial Spaceflight Federation) और एल-3 कम्युनिकेशन्स (L-3 Communications) में बतौर एरोस्पेस इंजीनियर काम कर चुकी हैं. अमेरिकन एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी और फ़्यूचर स्पेस लीडर्स फ़ाउंडेशन के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की सदस्य हैं बांदला.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *