कुएं के किनारे सेल्फी ले रही थी लड़की, पोज मारने के चक्कर में धड़ाम से गिरी नीचे

सेल्फी का क्रेज इन दिनों इतना है कि लोग कहीं भी, कभी भी सेल्फी लेने लग जाते हैं. न तो उन्हें अपनी जान की फ्रिक होती है और न ही दूसरों का केयर करते हैं. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आया है.

जहां पिपलौदा थाना इलाके के सुजापर गांव में कुएं के पास सेल्फी लेना एक लड़की को महंगा पड़ गया. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पचास फीट गहरे कुएं में गिर गई. मौके पर मौजूद लड़की का दोस्त उसे बचाने के लिए कुंए में उतर गया पर वह भी उसे बाहर नहीं निकाल सका. तभी आसपास मौजूद लोगों की नजर दोनों पर पड़ी और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से लड़की और उसके दोस्त को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हुसैनपुर के रहने वाली 25 साल की अफसाना और 23 साल का चेनू शुक्रवार दोपहर सुजापुर में दरगाह पर इबादत के लिए गए थे.

इसी दौरान दोनों दरगाह के पास कुएं के पास पहुंचे और अफसाना यहां सेल्फी लेने लगी. इसी दौरान अफसाना का बैलेंस बिगड़ गया और वह कुएं में जा गिरी. तभी अफसाना को बचाने उसका दोस्त भी कुएं में उतर गया और वह भी फंस गया. पुलिस ने बताया कि दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है. दोनों को घर भेज दिया गया है.

Input: FirstBihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *