रेलवे ने 30 जून तक बढ़ाया स्पेशल ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी लिस्ट और शेड्यूल

31 मार्च तक चलने वाली सभी स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचलन रेलवे ने 30 जून तक बढ़ा दिया है। इससे एक तरफ जहां होली में वापस जाने वालों को सुविधा होगी वहीं स्टेशनों पर भी पूर्व की तरह चहल-पहल बनी रहेगी। एनई रेलवे पूर्व से चल रही लगभग सभी ट्रेनों को 30 जून तक संचलन की मंजूरी दे दी है।

होली के नजदीक के आने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ धीरे-धीरे बढ़ रही है। सर्वाधिक भीड़ दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता से आने वाली ट्रेनों में हो रही है। बेतियाहाता के रहने वाले दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके बेटे को पूर्वांचल एक्सप्रेस से दो अप्रैल को वापस कोलकाता जाना था। लेकिन जब टिकट बुक कराने लगे तो पता चला कि ट्रेन 31 मार्च तक ही चलेंगी। ऐसे में संकट आ गया कि अब वापस कैसे जाएं। अब जब 30 जून तक ट्रेनों का विस्तार हो गया है तो आसानी से यात्रा हो जाएगी।

प्रमुख ट्रेनें 
-02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम स्पेशल गाड़ी (प्रतिदिन)
– 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज स्पेशल गाड़ी
– 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी

– 02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार)
– 02572 दिल्ली-गोरखपुर हमसफर स्पेशल गाड़ी- सप्ताह में चार दिन (सोमवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार)
– 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (शनिवार, सोमवार)
– 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी- द्विसाप्ताहिक (सोमवार, गुरूवार)

– 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक स्पेशल गाड़ी
– 05008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी कृषक स्पेशल गाड़ी
– 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल गाड़ी
– 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल गाड़ी

SOURCE: HINDUSTAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *