टीका लगवाने पहुंचे पीएम मोदी ने नर्स से क्यों कहा कि मोटी सुई लगाना? जानकर आप भी हंसी नही रोक पाओगे

श में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण में कोरोना वरियर्स को वैक्सीन दी गयी थी. जिसके तहत भारत ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. वहीं अभी हाल ही में सरकार ने ऐलान किया था कि 1 मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसी कड़ी में आज सुबह सुबह PM मोदी ने सभी को चौंका दिया.

जानकारी के लिए बता दें वैक्सीन आने के बाद विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा था कि PM मोदी समेत और सभी बड़े नेता कब वैक्सीन लगवायेंगे. तो PM मोदी ने ऐसे नेताओं को जवाब देने के लिए एम्स पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली.

दरअसल PM मोदी जब एम्स पहुंचे तो मेडिकल स्टाफ़ थोड़ा नर्वस था. तभी PM मोदी ने माहौल साधारण करने के लिए नर्स से पूछा आपका क्या नाम है? उन्होंने मज़े लेते हुए कहा वह पशु के लिए इस्तेमाल होने वाली सुई का प्रयोग करेंगी. PM मोदी की ये बात नर्सों को समझ नही आयी.

ग़ौरतलब है कि नर्स को आसानी से समझाते हुए और मज़े लेते हुए मोदी ने कहा कि राजनेताओं की चमड़ी बहुत मोटी होती है तो कुछ विशेष मोटी सुई का ही इस्तेमाल करने वाली हैं. ये सुनकर नर्स हंस पड़ी और PM मोदी को बहुत ही आसानी से टीका लगाया. उन्होंने खुद कहा टीका इतनी आसानी से लगाया मुझे पता ही नही चला.

Input: the Chaupal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *