रांची में M.S Dhoni ने बनाया आलिशान FarmHouse, जिम से लेकर स्विमिंग पूल-पार्क तक मौजूद..




भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए तीन साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उनके प्रति फैंस की दिवानगी कम नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी ज्यादातर अपना समय रांची में बिताते हैं.





उन्हें कार और बाइक का बहुत शौक है साथ ही धोनी को ग्रीनरी भी बहुत पसंद है. उन्होंने रांची में रिंग रोड के पास 7 एकड़ में एक फॉर्म हाउस बनवाया है जिसमें हर तरह की सुविधा मौजूद है. चलिए देखते हैं कैसा है धोनी का अलिशान फॉर्म हाउस और किस किस तरह की सुविधाएं अंदर मौजूद हैं.




1. फार्म हाउस में मौजूद हैं ढेर सारी सुविधाएं
झारखंड की राजधानी रांची में रिंग रोड के पास 7 एकड़ में धोनी का फार्म हाउस बना है. इसमें जिम, स्विमिंग पूल, पार्क और बेडरूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.





2. तीन साल में बनकर हुआ तैयार
रांची में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान का आलिशान फॉर्म हाउस अक्सर चर्चा में रहता है जिसे धोनी से शानदार तरीके से सजाया है. यहां भारतीय टीम में खेल रहे खिलाड़ियों को अक्सर देखा जाता है.




3. रांची के रिंग रोड के पास है धोनी का फार्म हाउस
रांची के रिंग रोड के पास बना धोनी का फार्म हाउस लगभग तीन सालों में बनकर तैयार हुआ था. इसे धोनी के खुद डिजाइन करवाया था. इसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.





4. स्विंमिंग पूल और जिम जैसी सुविधाएं मौजूद
इस फॉर्म हाउस में धोनी के लिए प्रैक्टिस एरिया के साथ स्विंमिंग पूल और जिम जैसी लक्जरी सुविधाएं भी हैं. धोनी की पत्नी साक्षी और जीवा ने भी कई बार यहां कि फोटो इंस्टा पर शेयर किया है.




5. मौजूदा टीम के खिलाड़ी भी आ चुके हैं यहां
महेंद्र सिंह धोनी इस फॉर्महाउस में भारतीय क्रिकेटर्स को भी ले जा चुके हैं. हाल ही में एक घरेलू मैच के लिए रांची गए खिलाड़ियों को धोनी ने यहां बुलाया था.





6. 2019 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
धोनी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच हारकर बाहर हो गई थी.




7. इस साल आखिरी बार आईपीएल में आ सकते हैं नजर
धोनी अब इस साल अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेल सकते हैं. उन्होंने भारत को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में नंबर वन बनाया है.





8. भारत को दिलाई है ICC की तीनों ट्रॉफी
धोनी ने साल 2007 में टी20 वर्ल्डकप, 2011 में वनडे वर्ल्डकप और साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी दिलाया था. वह भारत के सफलत कप्तान भी हैं.




[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है]




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *