किस्मत का खेल : एक और भारतीय UAE में बना अमीर, लॉटरी में जीता 33 करोड़ रुपए





यूएई एक ऐसा देश है, जहां हर साल हजारों लोगों की किस्मत बदलती है। कुछ की बिजनेस से, कुछ की जॉब से और कुछ की लॉटरी से। कई भारतीय भी वहां तगड़ी लॉटरी जीतते रहते हैं। इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। 2022 में 2-3 भारतीयों के यूएई में तगड़ा इनाम जीतने की खबरें। इसी कड़ी में 2022 जाते-जाते ही एक और भारतीय करोड़ों रु का इनाम जीता है। आगे जानिए इस खुशनसीब के बारे में।




जीते करीब 34 करोड़ रु
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले एक 31 वर्षीय भारतीय ड्राइवर ने एक लॉटरी में 15 मिलियन दिरहम जीते हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम 33,81,25,350 रुपये होती है। बता दें कि इस व्यक्ति ने ये इनाम अमीरात ड्रॉ के लेटेस्ट राउंड में जीता है। इतनी बड़ी रकम एक साथ जीतने से इस व्यक्ति की किस्मत हमेशा के लिए बदल गयी है।




कैसे जीता ये इनाम
भारतीय प्रवासी अजय ओगुला ने एमिरेट्स ड्रॉ में विजयी क्रम (विनिंग सीक्वेंस) के सात अंकों में से पांच का मिलान करने के बाद मेगा इनाम जीता। अजय ओगुला दक्षिण भारत के एक गाँव से ताल्लुक रखते हैं। वे यूएई में एक ज्वेलरी फर्म में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। वह पिछले चार साल से यूएई में है। पर अब उनकी किस्मत ऐसी चमकी है कि शायद उन्हें दोबारा कुछ करने की ही जरूरत न पड़े।




खुद अजय के उड़ गये होश
द सियासत डेली की रिपोर्ट के अनुसार अजय कहते हैं कि जब उन्हें जीत की बधाई का ईमेल मिला तब वे अपने दोस्त के साथ बाहर थे। उन्होंने सोचा कि शायद वे एक छोटी राशि जीते हैं, लेकिन जब उन्होंने मेल पढ़ना शुरू किया, तो जीरो जुड़ते रहे, और जब उन्होंने अंतिम आंकड़ा जाना तो वे व्यावहारिक रूप से उनके होश ही उड़ गये। ये किसी के भी साथ हो सकता है।




क्या करेंगे पैसों का
ओगुला ने अपने गांव में अपने परिवार के लिए एक घर बनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू करने का प्लान बनाया है। अपने बड़े सपनों को साकार करने के अलावा, उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प भी लिया है।




अमीरात ड्रॉ मेगा7 का 160 मिलियन दिरहम (3,60,76,09,281 रुपये) का ग्रैंड प्राइज अभी भी बाकी है, जिसका दावा किसी एक व्यक्ति या लोगों के समूह द्वारा किया जा सकता है। ये इनाम उसे या लोगों के उस समूह को मिलेगा, जो सभी सात नंबरों का मिलान करेंगे।




एक और भारतीय बना
इससे पहले इसी साल एक और भारतीय यूएई में अमीर बना था। ये हैं सज्जाद। उन्होंने अल अंसारी एक्सचेंज ब्रांच के जरिए भारत में 2,327 दिरहम यानी 50,422 रुपये भेजे। फिर उन्हें यूएई के अल अंसारी एक्सचेंज के सालाना होने वाले लकी ड्रॉ में विजेता चुना गया।




सज्जाद ने पूरे 1 मिलियन दिरहम जीते, जो भारतीय मुद्रा में 2 करोड़ रुपये से अधिक होते हैं। वह सालाना ड्रॉ के नौवें करोड़पति थे। सज्जाद जैसे लोग जो यूएई में काम करते हैं वे अल अंसारी एक्सचेंज के जरिए वहां से अपने घरों को पैसा भेजते हैं। सज्जाद का परिवार भारत में रहता है।




वह उनके लिए वहां से हर महीने पैसा भेजते थे। उन्होंने हाल ही में भी अपने परिवार को 2,327 दिरहम भेजे थे। इन पैसों को सज्जाद ने अल अंसारी एक्सचेंज के जरिए भेजा। इससे वे उनकी सालाना होने वाली लकी ड्रॉ प्रतियोगिता के लिए चुने गये।




[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है]




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *