देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को इस साल के रिकार्ड मामले सामने आने के बाद लोगों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि क्या फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा. आज भारत में कोरोना के एक दिन में 28,903 नये मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो चुकी है. इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो, इससे पहले 13 दिसम्बर को 24 घंटे में वायरस के 30,254 नए मामले सामने आए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आज डाटा जारी किया गया है उसके अनुसार देश में वायरस से 188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो चुकी है. देश में लगातार सातवें दिन वायरस के नये मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और उसके साथ ही इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,34,406 हो गई ,जो कुल मामलों का 2.05 प्रतिशत है. आपको बता दें कि देश में कुल 1,10,45,284 लोग संक्रमण से जीत हसिल कर चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.56 प्रतिशत है.वहीं, कोरोना से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है.
यहां चर्चा कर दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
किस राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत
आंकड़ों पर नजर डालें तो, देश में पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 188 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 87, पंजाब के 38, केरल के 15 और छत्तीसगढ़ के 12 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,59,044 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र के 52,996, तमिलनाडु के 12,556 , कर्नाटक के 12,403, दिल्ली के 10,945 , पश्चिम बंगाल के 10,297 , उत्तर प्रदेश के 8,750 और आंध प्रदेश के 7,185 लोग थे.
मध्य प्रदेश में नाईट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नये मामलों के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू यानी नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा और आठ अन्य शहरों में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक बाजार बंद रहेंगे. भोपाल एवं इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल एवं खरगोन में बुधवार रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक दुकानें एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और यह आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे. इन शहरों में संक्रमण के अधिक मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
गुजरात में नाइट कर्फ्यू
कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए गुजरात सरकार ने मंगलवार को चार महानगरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया है. इन चारों शहरों में 17 मार्च से 31 मार्च तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा अहमदाबाद के सभी उद्यानों और पार्कों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी करने का काम किया गया है. इस दौरान कांकरिया झील और चिड़ियाघर भी बंद नजर आएंगे.
महाराष्ट्र का हाल बेहाल
महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा हालात खराब नजर आ रहे हैं. राज्य सरकार ने लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है. कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर पुणे, औरंगाबाद, नागपुर, अमरावती, परभणी सहित 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का काम किया गया है. इधर, बृहन्मुंबई नगर निगम ने स्कूलों को 17 मार्च से शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिती को 50 फीसद तक सीमित करने के आदेश दिये हैं. यही नहीं स्कूलों को वर्क फ्रॉम होम पैटर्न के तहत ई-लर्निंग और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
बोर्ड परीक्षा स्थगित
बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से पंजाब सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. यही नहीं सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. 22 मार्च को शुरू होने वाली 12वीं की परीक्षा अब 20 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं 9 अप्रैल से शुरु होने 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से करवाने का निर्णय लिया गया है. पंजाब सरकार ने आठ जिलों में नाइट कर्फ़्यू लगाने का काम किया गया है. मास्क न लगाने वालों के खिलाफ सख़्ती से पेश आने के दिए निर्देश दिए गये हैं. चंडीगढ़ में 8वीं तक स्कूल बंद हैं जबकि इससे ऊपर के स्कूल और कॉलेज खुले नजर आएंगे हैं. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तीनों जगहों पर परिवहन सेवाएं, बाजार और खाद्य आपूर्ति सब सामान्य है.
INPUT: PRABHAT KHABAR