केन्या की एक महिला ने प्लास्टिक से बना दी ईंट, सीमेंट से 4 गुना अधिक मज़बूत होने का दावा




प्लास्टिक कितना ख़तरनाक है, ये किसी से नहीं छिपा है. हमारे आस-पास मौजूद प्लास्टिक, पर्यावरण और हमारे लिए बेहद नुकसानदायक है. यह न सिर्फ़ वातावरण को प्रदूषित कर रहा है, बल्कि जीव-जंतुओं की मौत का कारण भी बन रहा है. यही कारण है कि हर स्तर पर ऐसी कोशिश की जा रही है कि प्लास्टिक के कचरे को रिसाइकल किया जाए, ताकि उसका दोबारा इस्तेमाल हो सके.




इसी क्रम में केन्या की एक महिला ने प्लास्टिक को रिसाइकल कर एक ईंट बनाई है. दावा है कि प्लास्टिक से बनीं ये ईंटे सीमेंट की ईंटों से कहीं ज़्यादा मज़बूत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्या की इस महिला का नाम Nzambi Matee है. महिला के मुताबिक ये ईंटें न सिर्फ 4 से 5 गुना अधिक मज़बूत हैं, बल्कि सस्ती भी हैं. जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक से बनी इन ईंटों से सड़के और घर बनाए जा सकते हैं.




खास बात यह है कि Nzambi Matee द्वारा प्लास्टिक से बनाई गई ईंट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें, यह पहला मामला नहीं है, जब प्लास्टिक की समस्या हल करने के लिए किसी ने प्लास्टिक को रिसाइकल कर लाभकारी बनाने का काम किया है. आपको याद हो भारत में राजगोपालन वासुदेवन नाम के एक प्रोफेसर ने प्लास्टिक के जरिए रोड बनाने की तकनीक देश को दी है.




त्यागराजन यूनिवर्सिटी में बतौर डीन काम करने वाले राजगोपालन ने अपने लैब में सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बिटुमेन और प्लास्टिक के मिश्रण पर एक्सपेरिमेंट किया था. आगे उन्होंने अपनी शोध में पाया कि बिटुमेन और प्लास्टिक के मिश्रण से एक मजबूत सड़क बनाई जा सकती है. यह खोज न सिर्फ़ प्लास्टिक के अस्तित्व को पूरी तरह से खत्म करने में मददगार है, बल्कि मजबूत रोड की परेशानी को भी सुलझाती है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *