कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की सख्ती, अब ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और आइसोलेशन सिस्टम पर होगा जोर

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) अलर्ट मोड पर आ गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में केजरीवाल ने अधिकारियों को ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और आइसोलेशन सिस्टम को और सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है.

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना केस में मामूली बढ़ोतरी हुई है. घबराने की कोई बात नहीं है. दिल्ली सरकार बहुत बारीकी से कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब 40 हजार की जगह 1.25 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाएगी. साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर 500 से बढ़ा कर 1 हजार किए जाएंगे. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी.

केंद्र सरकार सबको वैक्सीन लगाने की छूट दे- केजरीवाल
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील कि वैक्सीन सबके लिए खोल दी जाए और राज्य सरकारों को युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की इजाजत दी जाए. अगर केंद्र सरकार सबको वैक्सीन लगाने की छूट देती है और हमें पर्याप्त वैक्सीन मिलती है तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाए नहीं. जो लोग भी योग्य हैं, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं. दिल्ली सरकार बहुत बारीकी से कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए है, हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में केस बढ़े
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले साल जून में फिर सितंबर में फिर नवंबर में अचानक से केस बढ़े थे. जब 8 हजार, 7 हजार और 6 हजार तक केस आए थे. अभी उस तरह की स्थिति तो नहीं है. पिछले कुछ हफ्तों के अंदर एक वक्त ऐसा था, जब हम लोग 100-125 केस प्रतिदिन पर पहुंच गए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में खासकर पिछले 3 दिन में केस में थोड़ी बढ़ोतरी ज्यादा देखने को मिली है और कल 500 से ज्यादा केस देखने को मिले.

ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर जोर
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अपने जो विशेषज्ञ हैं, उनकी राय ली जा रही है. साथ ही केंद्र सरकार के जो विशेषज्ञ हैं, दिल्ली सरकार लगातार उनके भी संपर्क में बनी हुई है. उन सभी विशेषज्ञों से हम राय ले रहे हैं और वे जो-जो बता रहे हैं, वह सारे कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि चूंकि पिछले कुछ हफ्तों में केस कम हो गए थे तो पूरे सिस्टम के अंदर थोड़ी बहुत ढीलाई आ गई थी, लेकिन आज आज सख्त आदेश जारी कर दिए गए हैं कि जो हमारा ट्रैकिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन के पूरे सिस्टम को और सख्ती के साथ लागू करना है. सर्विलेंस को सख्ती के साथ लागू करना है और एनफोर्समेंट बहुत सख्त करना है. अब हमें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सभी दिशा-निर्देशों को सख्ती के साथ लागू करनी है.

वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बढ़ाया
केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में जो 30 से 40 हजार लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगा रहे हैं. अब हम इसको बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिदिन लगाया करेंगे. इसके लिए अगले कुछ दिनों के अंदर हम अपनी क्षमता भी बढ़ा रहे हैं और वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा रहे हैं. अभी तक जिन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है, दिल्ली के अंदर प्राइवेट और सरकारी मिल कर इसकी संख्या 500 हैं. अब इसको बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा. अब हम इसे 500 से बढ़ा कर 1000 सेंटर तक लेकर जाएंगे. अब इन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बढ़ाया जा रहा है, ताकि ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके.

इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वैक्सीन का काफी उत्पादन बढ़ गया है और अब यह वैक्सीन सबके लिए खोल देनी चाहिए. बताया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र वालों को वैक्सीन नहीं लगानी है. अभी हम यह लिस्ट जारी कर रहे हैं कि कौन योग्य है, उसकी बजाय हम एक ऐसे लिस्ट बनानी चाहिए कि कौन योग्य नहीं है. जैसे कि 18 साल से कम आयु वाले योग्य नहीं हैं और जिनके अंदर मेडिकल कंडीशंस है. बाकी सबके लिए हमें वैक्सीन खोल देनी चाहिए.

INPUT: NEWS18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *