त्यौहार का सीजन शुरू ही होने वाला है जिसके बाद देश के कोने कोने से अनेक लोग अपने घर के लिए रवाना होते हैं इसको देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तैयारी कर दी है. यह ट्रेन अक्टूबर 15 से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी.
इसमें पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से 13 और दूसरे डिवीजन से खुलने वाली ट्रेन 14 ट्रेन है इन ट्रेनों में दिल्ली से मुजफ्फरपुर से करीब 7 ट्रेन जा रही है लोन ट्रेन भी इसमें शामिल है आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इन ट्रेनों में यात्री 10 दिन पहले अपना टिकट बुक करा सकते हैं, वही इन ट्रेनों में बुकिंग को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों में बुकिंग भी जल्द शुरू होगी।
वेटिंग लिस्ट लंबा- कोरोना काल में सीमित संख्या में ट्रेनें चलायी जा रही हैं. दिल्ली के लिए मुजफ्फरपुर से करीब सात ट्रेनें जा रही हैं. क्लोन ट्रेन भी इसमें शामिल है. इससे कुछ राहत तो है, लेकिन क्लोन ट्रेन में 10 दिन पहले ही यात्री अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि जल्द ट्रेनों का नियमित रूप से परिचालन किया जाए.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद मुजफ्फरपुर
गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा- अहमदाबाद दरभंगा अंत्योदय
गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल- लोकमान्य तिलक अंत्योदय
गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा -पुणे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 19269 मुजफ्फरपुर -पोरबंदर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11061 दरभंगा -लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस
Input: PK