IAS Interview Questions: हमारे देश में ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए उन्हें UPSC की कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा UPSC कैंडिडेट के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है और हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते है और तब जाकर उसमे से कुछ ही उम्मीद्वार का सिलेक्शन हो पाता है.
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड (IAS Interview) का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों (IAS Interview Questions) को लेकर उम्मीदवारों मैं चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट (IQ Test) करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है.
यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न (GK Questions) जरूर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. हांलाकि, आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आते हैं.
सवाल 1- किस मशहूर टेनिस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलम्पिक से अपना नाम वापस ले लिया है?
जवाब– सेरेना विलियम्स.
सवाल 2- बोस संस्थान कहां है?
जवाब- दिसपुर.
सवाल 3- दो दिवसीय उत्सव ‘नॉर्थ ईस्ट कॉलिंग’, किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है?
जवाब- उत्तर पूर्वी क्षेत्र का विकास मंत्रालय (DoNER).
सवाल 4- भारत सरकार कब “नारी शक्ति पुरस्कार” पेश करके “महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान” प्रदान करती है?
जवाब- 8 मार्च, हर साल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस.
सवाल- 5. ‘रक्त की रेखा’ किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक है?
जवाब- बैराज खन्ना.
सवाल- 6. दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाब- “मैंशीनील” को दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कहा जाता है. फ्लोरिडा और कैरेबियन तट पर पाए जाने वाले इस पेड़ के तने से निकलने वाला रस इतना जहरीला होता है कि इंसानों के स्किन से कॉन्टैक्ट होने पर छाले पड़ जाते हैं. पेड़ के सेब जैसे फल का एक टुकड़ा खाने पर भी इंसान की मौत हो सकती है.
सवाल- 7. भारत में सबसे पहले मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला राज्य कौन–सा है?
जवाब- मध्य प्रदेश.
सवाल- 8. स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की 100 शहरों की लिस्ट में किन शहरों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
जवाब- इंदौर और सूरत.
सवाल- 9. शोर मंदिर किस स्थान पर स्थित है?
जवाब- महाबलीपुरम.
सवाल- 10. संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब- 29 मई.