GK Questions: बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब




GK Important Questions: दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसमे पूरी दुनिया की आबादी बसती है, यहां हर समाज, हर वर्ग के लोग एकसाथ रहते है. इस देश का इतिहास भी काफी पुराना है. यही वजह है कि देश में होने वाली किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में देश के आतंरिक संरचनाओं से लेकर इतिहास के सवाल (GK Questions) भी पूछे जाते हैं.




प्रतियोगिता परीक्षाओं में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में अक्सर उम्मीदवारों से देश में हाल फिलहाल में घटी घटनाओं से जुड़े सवाल (GK Important Questions) पूछे जाते हैं. बता दें कि ज्यादातर उम्मदीवारों को देश के भीतर की घटनाओं की जानकारी नहीं होती है. यूपीएससी, एसएससी और रेलवे जैसे बड़ी परीक्षाओं में उम्मीदवारों के आईक्यू टेस्ट के लिए इंटरव्यू राउंड में देश की प्रमुख घटनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां हम भारत से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों (GK Important Questions) के बारे में बताएंगे जो अक्सर परीक्षाओं में आते हैं.




सवाल 1- विश्व में ऐसा कौन-सा देश जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब- सिंगापुर.




सवाल 2- कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे. (इसलिए नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है.)




सवाल 3- कौन-सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब- ऑक्टोपस. (Octopus)




सवाल 4- फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है ?
जवाब- फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है.




सवाल- 5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब- अरुणाचल प्रदेश




सवाल- 6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
जवाब- मधुमेह




सवाल- 7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
जवाब- आसाम.




सवाल- 8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
जवाब- विटामिन C.




सवाल- 9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
जवाब- विलियम बैंटिक.




सवाल- 10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
जवाब- चीन.




सवाल- 11.एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया?
जवाब- ल्यूवेनहॉक ने




सवाल-12. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
जवाब- कन्याकुमारी




सवाल- 13. किस देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाब- आइसलैंड देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं. करीब तीन लाख प्रति महीने वेतन के साथ नौकरी और वहां की सिटिजनशिप मुफ्त में दी जाती है.




सवाल- 14. काली मौ’त किसे कहा जाता है?
जवाब- प्लेग नामक बीमा’री से हुई मौत को काली मौ’त कहा जाता है. इस बी’मारी की शुरूआत 1346 से 1353 में हुई थी. करीब 10 साल के भीतर करोड़ों लोग इस काली बी’मारी से म’रे थे.




सवाल- 15. हरित क्रांति का प्रभाव किस तरह के फसलों पर अत्यन्त कम रहा?
जवाब- मोटे अनाजों पर.




सवाल- 16. बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- अधिकोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *