GK Questions: पानी को पचने में कितना समय लगता है? जानिए मानव शरीर से जुड़े ऐसे ही कुछ रोचक सवालों के जवाब




GK Questions: जनरल नॉलेज (General Knowledge) विषय से जुड़े प्रश्न हर स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा में इसके लिए अलग से एक विषय के तौर पर स्थान दिया गया है. किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों को सबसे ज्यादा ध्यान जनरल नॉलेज (General Knowledge) पर देना चाहिए. लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू राउंड सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं.




पिछले कुछ साल के प्रतियोगिता परीक्षाओं पर नजर डाली जाए तो यह पाया गया है कि हमारे समाज और प्रकृति के नजदीक की चीजों को लेकर ज्यादा सवाल पूछा गया है. अक्सर उम्मीदवार सरल सवालों को समझ नहीं पाते हैं और गलत जवाब दे बैठते हैं या कठिन प्रश्नों को पढ़ने के चक्कर में आसान सवालों को नजरअंदाज कर देते हैं. यहां हम मानव शरीर से जुड़े ऐसे ही कुछ सरल सवालों (Human Body GK Questions) के जवाब बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में पूछे जाते हैं.




सवाल 1- मानव की खोपड़ी में कितनी हड्डियां पाई जाती हैं?
जवाब- 8.




सवाल 2- पचे हुए भोजन का अवशोषण कहां होता है?
जवाब- छोटी आंत (Small Intestine) में.




सवाल 3- एक किडनी का वजन किता होता है?
जवाब- सामान्यतः 150 ग्राम.




सवाल 4- नवजात शिशु के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब- 300.




सवाल- 5. पानी को पचने में कितना समय लगता है?
जवाब- शून्य मिनट. (पानी को पचने में बिल्कुल समय नहीं लगता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है.)




सवाल-6. मानव शरीर में रक्त का औसत कितना होता है?
जवाब- एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसर 5 से 6 लीटर होता है.




सवाल- 7. मनुष्य के मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
जवाब- एक व्यस्क मनुष्य के मस्तिष्क का वजन 1200 से 1300 ग्राम का होता है.




सवाल- 8. फल या सब्जी के जूस को पचने में कितना समय लगता है?
जवाब- एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में फल या सब्जी के जूस को पचने में 15 से 20 मिनट लगता है.




सवाल- 9. पकी हुई सब्जियों को पचने में कितना समय लगता है?
जवाब- एक व्यस्क मनुष्य के शरीर में पकी हुई सब्जियों को पचने में 40 मिनट लगता है.




सवाल- 10. अनाज को पचने में कितना समय लगता है?
जवाब- इंसान के शरीर में अनाज जैसे गेंहू, चावल या मक्का आदि को पचने में 2 घंटे लग जाते हैं.




SOURCE: TV9




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *