General Knowledge: भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब




General Knowledge: हमारे देश में हर साल UPSC, SSC और रेलवे की परीक्षा जैसी बड़ी-बड़ी परीक्षाएं कंडक्ट कराई जाती है. ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाएं होती हैं. यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Service Exam) में सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ज्यादातर उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा डर इंटरव्यू राउंड का होता है.




इन परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये सवाल उम्मीदवार के नॉलेज को परखने के साथ ही उनके कॉन्फिडेंस लेवल को भी चेक करने के लिए भी पूछे जाते है. इसमें ज्यादातर सवाल (General Knowledge Questions) उम्मीदवारों के आस-पास की घटनाओं से जुड़े होते हैं. जैसे उम्मीदवार के निवास स्थान से जुड़े या उनके कार्य क्षेत्र और पसंदीदा चीजों के बारे में. भारत देश की ऐसी कई बातें हैं जिन्हें विश्व स्तर पर याद किया जाता है. भारत के इन्हीं महत्वपूर्ण इकाइयों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम देश के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे, जो किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए काफी सहायक साबित होंगे.




सवाल 1- पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गई थी?
जवाब- सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर रानी विक्टोरिया की तस्वीर छापी गई थी. (1852 में भारत में पहली बार चिट्ठी पर डाक टिकट लगाने की शुरूआत हुई थी. 01 अक्टूबर, 1854 को भारत में महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट जारी हुआ था). वहीं आजादी के बाद भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी हुआ था. इसका उपयोग केवल देश के अंदर डाक भेजने के लिए किया गया. इस पर भारतीय ध्‍वज का चित्र अंकित था और जय हिंद लिखा हुआ था.




सवाल 2- भारत में लगने वाला वह कौन सा मेला है जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
जवाब- कुंभ मेले का जमावड़ा इतना बड़ा होता है कि उसे अंतरिक्ष से देखा जा सकता है. (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान ISRO ने कुंभ की 2 तस्वीरें जारी की हैं जो कुंभ क्षेत्र और आस-पास के इलाके को दिखा रही हैं).




सवाल 3- प्राचीन भारत में किस विदेशी राजदूत ने “इंडिका” नामक पुस्तक लिखी है?
जवाब- मैगस्थनीज.




सवाल 4- भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब- गुजरात.




सवाल- 5. भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
जवाब- गंगा.




सवाल-6. भारत के किस राज्य की हाईकोर्ट ने जानवरों को कानूनी तौर पर व्यक्ति घोषित किया है?
जवाब- उत्तराखंड. (कोर्ट ने कहा कि जानवरों की भी एक अलग शख्सियत होती है)




सवाल- 7. दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के किस शहर में है?
जवाब- लखनऊ का सिटी मांटेसरी स्कूल दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है. यहां 45 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं.




सवाल- 8. दुनिया का सबसे ज्यादा आम कहां उत्पादित होता है?
जवाब- दुनिया का सबसे ज्यादा आम भारत में होता है. (187 लाख टन)




सवाल- 9. दुनिया का पहला ग्रेनाइट मंदिर कहां है?
जवाब- ब्रिहदेश्वरा मंदिर है जो तमिल नाडू में स्थित है. इस मंदिर को 11 वी शताब्दी में केवल 5 सालो में ही बनाया गया था.




सवाल- 10. दुनिया का सबसे बड़ा रोड नेटवर्क वाला देश कौन-सा है?
जवाब- सबसे बड़ा रोड-नेटवर्क भारत का है- तकरीबन 1.9 मिलियन मिल रोड भारत में बने हुए है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *