उत्तर पश्चिम रेलवे एक नई सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो दिल्ली-जयपुर रूट पर चलेगी. जयपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी है. रेल मंत्री ने रविवार, 19 मार्च को जानकारी दी कि अगामी 24 मार्च को वंदे भारत ट्रेन जयपुर पहुंचेगी और अप्रैल महीने के पहले सप्ताह तक इसका संचालन किया जाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार, 19 मार्च को जयपुर रेलवे स्टेशन का दौरा करने के लिए नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर पहुंचे. जयपुर रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, सांसद सीपी जोशी ने रेल मंत्री का स्वागत किया.
इसके बाद रेल मंत्री ने जयपुर स्टेशन के कैरिज व वैगन अनुरक्षण डिपो का निरीक्षण किया. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी और तकनीकि अधिकारियों के साथ बारीकि से निरीक्षण किया. ट्रेनों के चेचिस और डिब्बों के मेंटिनेंस सहित उनके रख रखाव को लेकर अधिकारियों के साथ जांच की. वहीं, रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.
मीडिया से रूबरू होते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही जयपुर की जनता को खुशखबरी मिलने वाली है. जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द ही किया जाएगा. 24 मार्च को वंदे भारत ट्रेन जयपुर पहुंचेगी और अप्रैल महीने के पहले सप्ताह तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ये वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के सैटेलाइट स्टेशन खातीपुरा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है.
इसके साथ ही रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है और इसके लिए तकनीकि अधिकारी और मैकेनिकों की चेन्नई में विशेष ट्रेनिंग करवाई गई है. जिससे इन दोनों शहरों के बीच के सफर में यात्रियों को कम समय लगेगा.
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी है. इसे सबसे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया गया था. इसके बाद से इस ट्रेन को देश के कई शहरों के बीच चलाया जा रहा है.इस ट्रेन की खास बात ये है कि यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है जिसे बढ़ाकर 200 किलोमीटर तक की स्पीड तक बढ़ाया जा सकता है.
इस ट्रेन को 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने में केवल 52 सेकेंड का समय लगता है. इस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं. इसके साथ ही ऐसी सीटें हैं जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. इसके साथ ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे (CCV), वैक्यूम टॉयलेट, पावर बैकअप, जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम (GPS Information System) जैसे कई मॉडर्न टेक्नोलोजी को भी इंस्टॉल किया गया है.
[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है]