कोरोना के बढ़ते केस ने डराया, यूपी में धारा 144 लागू, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?

Coronavirus Second Wave: देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते केस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अपील के बाद कई राज्‍यों ने एक बार फिर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के चलते अहमदाबाद (Ahmedabad) में आज से जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन एक बार फिर से बंद करने का फैसला ले लिया गया है.

इसी तरह यूपी में सबसे दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है. भारत में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 102 दिन के बाद बुधवार को कोरोना के सबसे ज्‍यादा 35,886 केस सामने आए हैं. कोरोना से एक बार फिर सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है.

महाराष्‍ट्र में हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 23,179 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक बार फिर सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में पीएम ने सभी राज्‍यों से कोरोना की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की. महाराष्ट्र में इससे पहले 17 सितंबर को 24,619 कोरोना केस देखने को मिले थे. पिछले दिनों बढ़े कोरोना केस के बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 23,70,507 हो गई है.

अब उन राज्यों में भी तेजी के साथ नए मामले बढ़ रहे हैं जहां पर अभी तक कम मामले थे. इसी क्रम में पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान 2,039 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,274 लोग रिकवर हुए और 35 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई है. पंजाब के अलावा गुजरात, कर्नाटक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नए मामलों की संख्या बढ़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से आज 1122 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. 775 लोग रिकवर हुए हैं और तीन लोगों की महामारी की वजह से मौत हुई है. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू 2 घंटों के लिए बढ़ाया गया है.

जनवरी के बाद से इन राज्‍यों ने बढ़ाई देश की धड़कन
महाराष्‍ट्र के अलावा 17 राज्‍यों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं. इन राज्‍यों में पंजाब भी सबसे ज्‍यादा प्रभावित दिखाई दे रहा है. बुधवार को कई राज्‍यों में ये आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. दिल्ली में 6 जनवरी के बाद 536, पंजाब में 23 सितंबर के बाद बुधवार को 2,039, तमिलनाडु में 29 दिसंबर के बाद 945, मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद 832, कर्नाटक में 9 दिसंबर के बाद 1,275, गुजरात में 16 दिसंबर के बाद 1,122 , छत्तीसगढ़ में 9 जनवरी के बाद 887, हरियाणा में 20 दिसंबर के बाद 555, राजस्थान में 13 जनवरी के बाद 313 और पश्चिम बंगाल में 24 जनवरी के बाद 303 केस सामने आए हैं.

INPUT: NEWS18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *