देश में कोरोना विस्फोट, एकसाथ मिले 93,249 नए मरीज, एक दिन में 513 की मौत

Coronavirus Updates 4 April 2021: भारत में फिर एक बार कोरोना विस्फोटक हो गया है. इस साल में पहली बार देश में कोविड-19 के 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं. कई राज्यों में कोरोना के नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra corona virus) में जहां कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh corona virus)में 5800 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi corona virus) में भी कोरोना के 3500 से ज्यादा नए मामले सामने आए.




कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार इतनी तेज है कि देश एक बार फिर लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा है. भारत में बीते 24 घंटों में रविवार को कोरोना new #COVID19 के 93,249 नए मरीज मिले हैं तो वहीं 513 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 60,048 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बता दें कि इससे  पहले पिछले साल, 19 सितंबर को 92,574 नए केस मिले थे.




स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यानि रविवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों ने लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. वैसे शनिवार की तुलना में दैनिक मामलों में वृद्धि हुई है, जबकि मौतों की संख्या में गिरावट आई है.

उत्तराखंड में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 9 अप्रैल तक प्रैक्टिस पर रोक लगा दी है. देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज AIIMS में COVID-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है.




झारखंड में कोरोना  ने पकड़ी रफ्तार, चार महीने में मिले सबसे ज्यादा मरीज

झारखंड में कोरोना वायरस का बीते 4 महीनों के सबसे बड़ा स्पाइक शनिवार को दर्ज किया गया. राज्य में 873 लोग संक्रमित पाए गए, इनमें से 462 सिर्फ रांची से पाए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1,25,585 तक जा पहुंचा है. एक्टिव केस 4 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. रांची में ही सिर्फ 2200 के करीब एक्टिव केस हैं.

बिहार में कोविड-19 के 836 नए मामले, कांग्रेस के कई बड़े नेता हुए कोरोना पॉजिटिव
बिहार में  पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 836 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 359 नए मामले सामने आए हैं. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. कुटुंबा से कांग्रेस के विधायक राजेश राम भी संक्रमित हो गए हैं.




INPUT: INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *