पेड़ को काटकर नहीं, कंधे पर उठाकर दूसरी जगह किया शिफ्ट, दुनिया को सीख देने वाली फोटो




पेड़ हैं तो हम हैं और पेड़ से ही हमारा जीवन है। लेकिन, फिर लोग विकास के नाम पर इन पेड़ों को काट देते हैं। जंगलों के कटने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है। लेकिन, ऐसे कठिन समय में भी कुछ लोग जंगलों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।




सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर ही आप समझ जाएंगे की वाकई कुछ लोगों को पर्यावरण की चिंता है। इस फोटो ने लोगों का दिल जीत लिया है।




फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक पेड़ को अपने कंधे पर उठाकर ले जा रहे हैं। दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि लड़के इस पेड़ को दूसरी जगह पर फिर से लगाना चाहते हैं।




सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो झारखंड के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार @dc_sanjay_jas ने 3 जुलाई को ट्विटर पर शेयर की थी. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, एक तस्वीर 1000 से ज्यादा शब्द कह देती है..!




फोटो में दिख रहा है कि कुछ लड़के एक पेड़ को कंधे पर उठाकर एक-जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे हैं। दरअसल, वो इस पेड़ एक दूसरी जगह पर लगाएंगे। इसलिए इस पेड़ को काटने की बजाय जड़ समेत उखाड़ा गया।




हम सभी लोग लोग इस बात को बखूबी जानते हैं कि मौजूदा दौर में वनों की कटाई आजकल आदर्श बन गई है जहां विकास की सुविधा के लिए कई पेड़ों को काट दिया जाता है। ऐसे विकट समय के दौरान, यह तस्वीर आशा की एक किरण की तरह है, जो लोगों को प्रकृति का महत्व समझा रही है।




लोग इस फोटो को देखने के बाद इन लड़कों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो को अबतक 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोग फोटो पर ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *