कोरोना वायरस महामारी के दौरान लाखों मजदूरों और बेहाल लोगों को बसों, ट्रेन और हवाई जहाज से उनके घर तक फ्री में पहुंचाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को उनके सराहनीय काम के लिए एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने खास आंदाज में सम्मानित किया है।
SpiceJet ने सोनू सूद को सम्मानित करने के लिए अपने बोइंग 737 पर सोनू सूद की तस्वीर उकेरी और इसके साथ ही प्लेन पर मैसेज लिखा- A Salute To The Savior Sonu Sood यानी मसीहा सोनू सूद को सलाम। सोनी सूद स्पाइस जेट की ओर से मिले इस सम्मान पर काफी खुश हैं।
सोनू ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। इससे मुझे याद आ रहा है जब में पहली बार मुंबई आया था तो बिना रिजर्वेशन के यहां पहुंचा था। स्पाइस जेट ने मुझे यह सम्मान दिया है तो मैं बेहद विनम्र महसूस कर रहा हूं और बेहद गर्व का एहसास कर रहा हूं।
सोनू सूद ने कहा कि लोगों की दुआओं के कारण ही मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सोनी सूद ने लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। साथ ही उज्बेकिस्तान, रूस, अल्माति, किर्गिस्तान जैसे देशों में फंसे भारतीय छात्रों को भी स्वदेश लौटने में मदद की थी।
Remember coming from Moga to Mumbai on an unreserved ticket.
Thank you everyone for all the love. Miss my parents more. @flyspicejet pic.twitter.com/MYipwwYReG— sonu sood (@SonuSood) March 20, 2021
शांति पुरस्कार से सम्मानित हुए सोनू सूद
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सोनू सूद को जस्टिस नरेन्द्र सिंह स्मृति अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित किया। राज्यपाल ने सोनू सूद को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से पैदा हुए मानवीय संकट को दूर करने के लिए उन्होंने जिस संवेदनशीलता और सेवाभाव का परिचय दिया वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।
वहीं, अभिनेता सोनू सूद ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ उनका जो सफर शुरू हुआ वह लाखों लोगों को घर पहुंचाने, रोजगार से जोड़ने और इलाज उपलब्ध कराने के साथ आज भी जारी है।