बिहार में अब लड़कियां कर रहीं शराब का धंधा, 58 बोतल डिलीवरी देने जा रही चांदनी को पुलिस ने पकड़ा

PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी यहां धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार से शराब की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि अब बिहार में लड़कियों ने भी शराब की तस्करी शुरू कर दी है. राजधानी पटना में 18 बोतल शराब लेकर जा रही बुलबुल की गिरफ्तारी के बाद छपरा में पुलिस ने चांदनी को 58 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

मामला सारण जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र की है, जहां महम्मदपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर ओवरब्रिज के पास पुलिस ने एक लड़की को 58 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि छपरा की रहने वाली चांदनी हरियाणा से माल लेकर आ रही थी. आरोपी लड़की को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना के संबंध में छपरा जिले के सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. शुक्रवार को भी रोज की तरह वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान महम्मदपुर थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने एनएच 27 पर बने ओवरब्रिज के पास बसों को रोककर तलाशी ली.

इस क्रम में महम्मदपुर थाना की टीम ने हरियाणा के गुरुग्राम से आ रही बस की भी तलाशी ली. थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने को रोका. बस रुकते ही एक युवती बस से उतर कर भागने लगी. तभी महिला पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. महिला के पास से एक बैग भी बरामद किया गया, जिसमें शराब के 58 बोतल थे. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए युवती को गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती ने शराब की सप्लाई करने वाले तस्करों के बारे में जानकारी दी है. वह भी उन्हीं तस्करों के लिए काम कर रही थी, उससे मिली जानकारी के बाद पुलिस शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. आरोपी युवती से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *