नए साल में बिहार में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, जाने किस विभाग में कितनी वैकेंसी निकलेगी

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अगला साल यानी 2021 तमाम खुशियां लेकर आने वाला है. क्योंकि इस साल यानी 2021 में कई विभागों में लाखों पदों पर वैकेंसी निलने वाली है. बता दें कि बिहार में नये साल 2021 में स्थायी, नियोजित और संविदा आधारित पदों पर लाखों की संख्या में नौकरियां निकलेंगी.

वर्तमान में भी बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है, जो नए साल में पूरी कर ली जाएगी. गौरतलब है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही अधिकारियों को रिक्तियां जुटाने का टास्क सौंप दिया गया था.

इसके लिए सरकार के विभागों और कार्यालयों में रिक्त पदों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. माना जा रहा है कि विभिन्न श्रेणी के हजारों रिक्त पदों पर जल्द ही उम्मीदवारों का चयन शुरु किया जाएगा. बता दें कि बिहार सरकार स्थायी नौकरियां देने के अलावा नियोजित और संविदा आधारित पदों पर भी बहाली की तैयारी कर रहा है.

माना जा रहा है कि साल 2021 में राज्य सरकार ढाई लाख से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. बिहार सरकार ने कार्यभार संभालने से पहले ही ऐलान किया था कि राज्य में नौकरियों की भरमार रहेगी. विभिन्न विभागों में अब बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

बिहार सरकार 2021 में इन विभागों में निकाले बंपर वैकेंसी

बिहार सरकार अगले साल जिन विभागों में वैकेंसियां निकालेगी उनमें शिक्षा विभाग भी शामिल है. जिसमें प्रारंभिक शिक्षक के 94,000, माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक के 30,020, सहायक प्रध्यापक के 4,638 पद, उत्क्रमित हाईस्कूल प्लस टू के 33,000 पदों पर बहाली की जायेगी.

इसके अलवा बिहार सरकार परिवहन विभाग में भी उम्मीदवारों की नियुक्त करेगी. जिसमें प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 212, चलंत दस्ता सिपाही के 1381 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वहीं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के 43 पद, वनपाल के 236 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षकों के 3000 पद, गैर शैक्षणिक के 5000 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं, 65वीं व 66वीं के पद 1393 पदों और न्यायिक सेवा के 271 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

वहीं गृह विभाग में एसआई, सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक के 2446, एसआई के 1998, सार्जेंट के 215, एएसआई स्टेनो के 133, सिपाही के 11880 (अंतिम चरण), सिपाही के 8415, होमगार्ड सिपाही के 551, चालक सिपाही के 98, स्वास्थ्य विभाग में आयुष चिकित्सक के 3270, नर्स के 10000 (संभावित) पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इसके साथ ही पंचायती राज विभाग में अंकेक्षक के 589, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 477, लेखापाल, तकनीकी सहायक व विशेषज्ञ के 2000 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग के कनीय अभियंता के 442, नगर निकायों में विभिन्न पद के 500 (संभावित) और इंटर स्तरीय विभिन्न के 1400 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *