फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। अरमान की इंस्टाग्राम पर भी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। अरमान को इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अरमान मलिक तब सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि उनकी दोनों पत्नियां (पायल और कृतिका) प्रेग्नेंट हैं। अब हाल ही में अरमान की दोनों पत्नियों की गोद भराई की रस्म हुई, जिसमें पायल और कृतिका दोनों ही एक-जैसा आउटफिट पहने नजर आई थीं।
पायल और कृतिका ने की ट्विनिंग
गोद भराई की रस्म के लिए पायल और कृतिका दोनों ही एक-जैसे आउटफिट में नजर आईं। दोनों ने पिंक कलर का लहंगा पहना था।
मैचिंग नेकपीस और मेकअप ने खींचा ध्यान
सेम आउटफिट के साथ ही पायल और कृतिका ने मैचिंग नेकपीस भी पहना था। इसके साथ ही दोनों का मेकअप भी एक-जैसा था।
एक-जैसे पोज देती नजर आईं पायल और कृतिका
इस तस्वीर में पायल और कृतिका अरमान मलिक की दोनों ही पत्नियां एक-जैसा पोज देती नजर आ रही हैं।
अरमान मलिक का आउटफिट
अपनी पत्नियों की गोद भराई के लिए अरमान मलिक ने ब्लैक कलर का कुर्ता पहना था, जिसमें वह बेहद ही हैंडसम लग रहे थे।
पायल और कृतिका ने बनाया सेम हेयरस्टाइल
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गोद भराई की रस्म के लिए पायल और कृतिका ने हेयरस्टाइल भी बिल्कुल सेम रखा था।
कृतिका संग नजर आए अरमान मलिक
इस तस्वीर में अरमान मलिक पत्नी कृतिका संग पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो को अरमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
अरमान मलिक ने लिखा ये कैप्शन
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा, “बहुत ही जल्दी फैमिली कंप्लीट होने वाली है।” हालांकि अरमान की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “लाइफ हो तो तेरे जैसी भाई।”
बेटे चिरायु के साथ अरमान मलिक ने दिए पोज
इस तस्वीर में अरमान मलिक अपने बेटे चिरायु के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका भी नजर आ रही हैं।
दो शादियों को लेकर सुर्खियों में आ गए थे अरमान मलिक
बता दें कि अरमान मलिक ने साल 2011 में पायल से शादी की थी फिर साल 2018 में उन्होंने पायल की दोस्त कृतिका से शादी रचाई। हालांकि जब अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों के एक-साथ गर्भवती होने की बात शेयर की तो वह काफी सुर्खियों में आ गए थे।
[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Bharat News Channel अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है]