जयपुर। राजधानी के वैशाली नगर में भारी मात्रा में चांदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने वारदात करने के लिए 15 फीट गहरी सुरंग खोदी थी। पीड़ित निजी अस्पताल में चिकित्सक है। पीड़ित ने यह चांदी अपने बेसमेंट में लोहे के तीन बड़े बॉक्स में रखी थी।
पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात वैशाली नगर के डी ब्लॉक में निजी चिकित्सक के यहां हुई। चोरों ने वारदात से डेढ़ माह पहले ही 87 लाख में चिकित्सक के पास वाला मकान खरीदा था। यही से 15 फीट गहरी सुरंग बनाकर चोर बेसमेंट तक पहुंचे और वहां रखा चांदी का बॉक्स ले गए। पीडि़त ने जरूरत होने पर जब बॉक्स खोला तो चांदी गायब मिली।
पुलिस ने बताया कि अभी पीडित चिकित्सक कितनी चांदी चोरी हुई। इसकी पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार एक बॉक्स में बड़ी मात्रा में चांदी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का अनुमान है कि चोरी की वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हैं। साथ ही उन्हें चिकित्सक के घर की पूरी जानकारी थी। जिसके चलते उन्होंने पूरी योजना के तहत सुरंग बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
Input: patrika